शेयर मंथन में खोजें

विजया बैंक (Vijaya Bank) ने घटायी 0.25% सावधि जमा ब्याज दर

विजया बैंक (Vijaya Bank) ने सावधि जमा ब्याज दर 0.25% घटाकर 7.50% कर दी है।

एक वर्ष की परिपक्वता की जमाओं पर यह दर 12 अप्रैल के प्रभाव से लागु होगी। बैंक ने कहा है कि 1 अप्रैल से लागु होने वाली एमसीएलआर आधारित ऋण दर के परिणामस्वरूप सावधि जमा ब्याज दर घटायी गयी है।
बीएसई में विजया बैंक का शेयर मंगलवार के 30.95 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बुधवार को बढ़त के साथ 31.35 रुपये पर खुला है। अभी तक के कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 31.45 रुपये रहा है। करीब पौने 11 कंपनी के शेयर में 0.40 रुपये (1.29%) की मजबूती के साथ 31.35 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 13 अप्रैल 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख