शेयर मंथन में खोजें

अदाणी इंटरप्राइसेज (Adani Enterprises) की ऑस्ट्रेलियाई खनन परियोजना को लगा झटका

ऑस्ट्रेलिया में अदाणी इंटरप्राइसेज (Adani Enterprises) की 21.7 अरब डॉलर की कोयला खनन परियोजना के सामने कानूनी अड़चन आ गयी है।

क्वींसलैंड के गैलिली बैसिन के मालिकों ने अदाणी इंटरप्राइसेज को मिले पट्टे के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की संघीय अदालत में चुनौती दी है। अदालत में दाखिल आवेदन में कहा गया है कि क्वींसलैंड के खनन मंत्री एंटन लिनहैम ने पट्टे पर जमीन देते हुए अनियमितता बरती है। अदाणी इंटरप्राइसेज ने इसे राजनीति से प्रेरित कदम बताया है।
बीएसई में कल बुधवार को अदाणी इंटरप्राइसेज का शेयर 1.71% की बढ़त के साथ 80.40 रुपये पर बंद हुआ। कल इसका उच्च स्तर 81.55 रुपये और निचला स्तर 78.90 रुपये रहा। जबकि 52 हफ्तों का इसका उच्च स्तर 3 जून 2015 को 574.25 रुपये और इसी अवधि में निचला स्तर 29 फरवरी 2016 को 58.45 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 अप्रैल 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख