शेयर मंथन में खोजें

क्रिसिल (Crisil) का लाभ 40% बढ़ा, आय में 17% की वृद्धि, शेयर 9.71% उछले

वित्त वर्ष 2015-16 की आखिरी तिमाही में क्रिसिल का लाभ 40% बढ़ कर 78.60 करोड़ रुपये हो गया है।

पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 56.32 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस समान अवधि में कंपनी की आय भी 307.62 करोड़ रुपये के मुकाबले 17% बढ़ कर 358.67 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में क्रिसिल के शेयर सोमवार 1,983.35 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बुधवार को बढ़त के साथ 2.030 रुपये पर खुले। अपराह्न करीब 12.11 बजे कंपनी के शेयर 192.65 रुपये या 9.71% की जबरदस्त बढ़त के साथ 2,180 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 अप्रैल 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख