
दिल्ली सरकार द्वारा दोबारा ऑड-ईवन नियम लागु किये जाने का इंद्रप्रस्थ गैस (Indraprastha Gas) की सीएनजी गैस की बिक्री पर सकारात्मक असर पड़ा है।
इस सप्ताह में कंपनी की सीएनजी गैस की बिक्री उच्चतम स्तर प्रतिदिन 26.7 लाख किग्रा रही है। कंपनी के प्रबंध निदेशक नरेंद्र कुमार के अनुसार वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान कंपनी ने प्रतिदिन 23.5-24 लाख किग्रा सीएनजी गैस की बिक्री की है। उन्होनें कहा कि 2015-16 में कंपनी की विकास दर 3-4% रही है, जबकि 2016-17 में हमें इसके 8-10% रहने की उम्मीद है।
बीएसई में इंद्रप्रस्थ गैस का शेयर सोमवार के 566.45 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बुधवार को गिरावट के साथ 562.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 583.45 रुपये के उच्च स्तर तक गया। कारोबार समाप्ति के समय कंपनी के शेयर में 3.80 रुपये (0.67%) की बढ़त के साथ 570.25 रुपये पर सौदे हो रहे थे। (शेयर मंथन, 20 अप्रैल 2016)
Add comment