शेयर मंथन में खोजें

स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स (STEEL STRIPS WHEELS) करेगी कलिंक को 2,10,000 इक्विटी शेयर जारी

स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स (STEEL STRIPS WHEELS) 640 रुपये प्रति वाले 2,10,000 इक्विटी शेयर कलिंक को जारी करेगी।

कंपनी ये शेयर तरजीही आवंटन के आधार पर जारी करेगी। इसके बाद स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स के शेयर में बढ़त हुई है।
बीएसई में स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स का शेयर गुरुवार के 397.70 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज शुक्रवार को मामूली गिरावट के साथ 396.00 रुपये पर खुला है। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 402.50 रुपये रहा है। करीब साढ़े 11 बजे कंपनी के शेयर में 1.30 रुपये (0.33%) की बढ़त के साथ 399.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 22 अप्रैल 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख