शेयर मंथन में खोजें

मेघमानी ऑर्गेनिक्स (MEGHMANI ORGANICS) की सहायक कंपनी ने शुरू किया कॉस्टिक पोटाश-परत का उत्पादन, शेयर उछला

मेघमानी ऑर्गेनिक्स (MEGHMANI ORGANICS) की सहायक कंपनी मेघमानी फिनचेम ने अपने भरूच स्थित संयंत्र में कॉस्टिक पोटाश-परत का उत्पादन शुरू कर दिया है।

कंपनी ने कल गुरुवार से कॉस्टिक पोटाश-परत का 60 एमटी प्रतिदिन उत्पादन शुरू किया है।
बीएसई में मेघमानी ऑर्गेनिक्स का शेयर गुरुवार के 26.95 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज शुक्रवार को मामूली गिरावट के साथ 26.85 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 29.80 रुपये और निचला स्तर 26.55 रुपये रहा है। कारोबार समाप्ति के समय कंपनी के शेयर में 2.15 रुपये (7.98%) की बढ़त के साथ 29.10 रुपये पर सौदे हो रहे थे। (शेयर मंथन, 22 अप्रैल 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख