
दवा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मा को अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से एदापालेन और बेंजोयल पेरोक्साइड के जांच की मंजूरी मिल गयी है।
यह गेलडर्मा लैब के ईपीदुयो जेल का जेनरिक वर्शन है। बीएसई में ग्लेनमार्क फार्मा के शेयर गुरुवार 818.45 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज शुक्रवार को बढ़त के साथ 820.05 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में सुबह करीब 9.33 बजे कंपनी के शेयर 7.20 रुपये या 0.88% की बढ़त के साथ 825.65 रुपये पर चल रहा है। इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 671.50 रुपये रहा था जबकि 52 हफ्तों का सबसे उच्चा स्तर 1,261.95 रुपये था। (शेयर मंथन, 29 अप्रैल 2016)
Add comment