
वित्त वर्ष 2015-16 की आखिरी तिमाही में आइडिया सेल्युलर का लाभ 36% घट कर 575.6 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 941.7 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। हालाँकि इस अवधि में कंपनी की आय 8608.91 करोड़ रुपये के मुकाबले 9.60% बढ़ कर 9,524.09 करोड़ रुपये हो गयी है। सालाना आधार पर देखें तो कंपनी का लाभ 3,192.91 करोड़ रुपये के मुकाबले 3.53% घट कर 3,079.93 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी का एबिटा का 3,128 करोड़ रुपये के मुकाबले 15.6% बढ़ कर 3,616 करोड़ हो गया है। तिमाही आधार पर कंपनी का एबिटा मार्जिन 34.7% से बढ़ कर 38.1% हो गया है। सालाना आधार पर कंपनी की आय 13% बढ़ कर 36,208.07 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले साल यानी मार्च 2015 में कंपनी की आय 32,040.56 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी ने कल बाजार बंद होने के बाद तिमाही नतीजों की घोषणा की थी। बीएसई में आइडिया सेल्युलर के शेयर में सुबह से ही गिरावट देखी जा रही है। यह शेयर गुरुवार 126.55 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज शुक्रवार को 122.50 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 10.35 बजे कंपनी के शेयर 4.85 रुपये या 3.83% की गिरावट के साथ 121.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 29 अप्रैल 2016)
Add comment