शेयर मंथन में खोजें

केडीडीएल (KDDL) करेगी सहायक कंपनी में 4 करोड़ रुपये का निवेश

केडीडीएल (KDDL) अपनी सहायक कंपनी एथोस में 2,79,720 इक्विटी शेयरों की खरीद के जरिये 4 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

एथोस तरजीही आवंटन आधार पर 10 रुपये प्रति वाले इन शेयरों को अधिशुल्क के साथ 133 रुपये प्रति शेयर मूल्य पर केडीडीएल को आवंटित करेगी। इसके साथ ही केडीडीएल की एथोस में हिस्सेदारी 72.01% से बढ़ कर 72.55% हो जायेगी।
बीएसई में केडीडीएल का शेयर कल सोमवार के 179.30 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मंगलवार को मामूली गिरावट के साथ 179.00 रुपये पर खुला है। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 184.70 रुपये और निचला स्तर 178.00 रुपये रहा है। करीब 1.30 बजे कंपनी के शेयर में 1.30 रुपये (0.73%) की गिरावट के साथ 178.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 03 मई 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख