शेयर मंथन में खोजें

यूएफओ मूवीज इंडिया (UFO Moviez India) ने किये 1,01,425 इक्विटी शेयर आवंटित

यूएफओ मूवीज इंडिया (UFO Moviez India) ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी के निदेशक मंडल की वित्त समिति ने 1,01,425 इक्विटी शेयर आवंटित किये हैँ।

10 रुपये प्रति वाले इन शेयरों को कंपनी की कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत आवंटित किया गया है।
बीएसई में यूएफओ मूवीज इंडिया का शेयर सोमवार के 516.25 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मंगलवार को बढ़त के साथ 522.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 524.00 रुपये और निचला स्तर 514.25 रुपये रहा। कारोबार समाप्ति के समय कंपनी के शेयर में 0.75 रुपये (0.15%) की बढ़त के साथ 517.00 रुपये पर सौदे हो रहे थे। (शेयर मंथन, 03 मई 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख