शेयर मंथन में खोजें

रेप्को होम फाइनेंस (Repco Home Finance) जुटायेगी गैर परिवर्तनीय डिबेंचरों से 265.85 करोड़ रुपये

रेप्को होम फाइनेंस (Repco Home Finance) कुल 265.85 करोड़ रुपये मूल्य के गैर परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित करेगी।

कंपनी इन डिबेंचरों को इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन को आवंटित करेगी।
बीएसई में रेप्को होम फाइनेंस का शेयर मंगलवार के 625.85 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बुधवार को मामूली गिरावट के साथ 625.15 रुपये पर खुला है। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 626.00 रुपये और निचला स्तर 603.60 रुपये रहा है। करीब 1.30 बजे कंपनी के शेयर में 11.85 रुपये (1.89%) की गिरावट के साथ 614.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 04 मई 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख