शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

स्मार्टलिंक नेटवर्क सिस्टम्स (Smartlink Network Systems) के लाभ में गिरावट, आय बढ़ी

स्मार्टलिंक नेटवर्क सिस्टम्स (Smartlink Network Systems) के तिमाही लाभ में वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही की तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में 32.4% की गिरावट आयी है।

कंपनी को वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में 3.7 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था, जो कि वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में घट कर 2.5 करोड़ रुपये रहा। हालांकि कंपनी की आय में 31% की बढ़त हुई है। वित्त वर्ष 2014-15 की आखरी तिमाही में कंपनी की आय 14.9 करोड़ रुपये थी, जो कि वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में बढ़ कर 19.5 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में स्मार्टलिंक नेटवर्क सिस्टम्स का शेयर गुरुवार के 94.60 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज शुक्रवार को कमजोरी के साथ 93.90 रुपये पर खुला और 95.90 रुपये के उच्च स्तर तक गया। करीब 11 बजे कंपनी का शेयर 1.30 रुपये (1.37%) की गिरावट के साथ 93.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 मई 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख