
पीवीआर को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग सीसीआई से प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 की धारा 31 (7) के तहत डीटी सीनेमा की अपने साथ विलय की मंजूरी मिल गयी है।
बीएसई में पीवीआर के शेयर आज शुक्रवार को बढ़त के साथ 836.30 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 852.70 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 823.10 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.30 बजे कंपनी के शेयर 3.30 रुपये या 0.40% की गिरावट के साथ 831.45 रुपये पर चल रहा है। इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 616.60 रुपये रहा था। वहीं 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 888.90 रुपये रहा था। पिछले सप्ताह के कारोबार में यह 859.30 रुपये तक ऊपर गया था जबकि नीचे की ओर यह 822.20 रुपये तक फिसला।
Add comment