शेयर मंथन में खोजें

एचटी मीडिया (HT Media) करेगी कूव्स में 29.54 करोड़ रुपये का निवेश

एचटी मीडिया (HT Media) ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी के निदेशक मंडल ने यूके की कूव्स में 29.54 करोड़ का निवेश करने को मंजूरी दे दी है।

इसके लिए एचटी मीडिया कूव्स के प्रति 24.62 रुपये 12 लाख इक्विटी शेयर खरीदेगी।
बीएसई में एचटी मीडिया का शेयर गुरुवार के 84.50 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज शुक्रवार को गिरावट के साथ 84.30 रुपये खुला है। एचटी मीडिया के शेयर का पिछले 52 हफ्तों की अवधि में उच्च स्तर 106.20 रुपये और निचला स्तर 73.00 रुपये रहा है। करीब सवा 11 बजे कंपनी का शेयर 1.35 रुपये या 1.60% की गिरावट के साथ 83.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 मई 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख