
ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma) के निदेशक मंडल ने कंपनी को 20 करोड़ डॉलर जुटाने की अमुमति दे दी है।
कंपनी यह रकम विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बॉंड जारी कर के जुटायेगी, जिन्हें सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध किया जाना है। इसके अलावा इन विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बॉंडों के रूपांतरण के लिए नियामक फ्लोर मूल्य 861.84 रुपये होगा।
बीएसई में मंगलवार को ग्लेनमार्क फार्मा का शेयर गिरावट के साथ 853.50 रुपये पर बंद हुआ। आज यह मजबूती के साथ 860.00 रुपये पर खुला है और शुरुआती कारोबार में 9.50 रुपये या 1.11% की बढ़त के साथ 863.00 रुपये पर चल रहा है। कंपनी के शेयर का पिछले एक महीने की अवधि में उच्च स्तर 892.40 रुपये और निचला स्तर 810.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 01 जून 2016)
Add comment