बीएसई में आईटीडीसी के शेयर आज बुधवार को गिरावट के साथ 233 रुपये पर खुले।
खराब तिमाही नतीजों का असर कंपनी के शेयर पर दिख रहा है। पूर्वाह्न करीब 11.03 बजे कंपनी के शेयर 1.45 रुपये या 0.61% की गिरावट के साथ 234.40 रुपये पर चल रहा है। कंपनी ने कल शाम को तिमाही नतीजों की घोषणा की थी। कंपनी के द्वारा जारी किए आँकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में आईटीडीसी का लाभ 18% घट कर 18.07 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में कंपनी को 22.06 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस समान अवधि में कंपनी की आमदनी में भी 7.5% की गिरावट आयी है और यह 133.13 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी की आमदनी 143.98 करोड़ रुपये रही थी। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी का लाभ 34.37% घट कर 22.55 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले कारोबारी साल के अंत में कंपनी को 34.36 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस दौरान कंपनी की आय भी 472.27 करोड़ रुपये के मुकाबले 8.03% घट कर 437.13 करोड़ रुपये हो गयी है। शेयर मंथन, 01 जून 2016
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment