शेयर मंथन में खोजें

केएनआर कंस्ट्रक्शन (KNR Constructions) को मिला समापन प्रमाण पत्र

इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी केएनआर कंस्ट्रक्शन को प्रोविशनल समापन प्रमाण पत्र मिल गया है।

कंपनी को बिहार में मुज्जफ्फरपुर -बरौनी सेक्शन एनएच-28 दो लेन परियोजना के लिए समापन प्रमाण पत्र मिला है। बीएसई में केएनआर कंस्ट्रक्शन के शेयर आज सोमवार को हल्कि गिरावट के साथ 580 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 582.10 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 570.15 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12 बजे कंपनी के शेयर 10.15 रुपये या 1.75% की गिरावट के साथ 570.15 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 1,631.8 करोड़ रुपये है। वर्तमान में यह शेयर 200 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 06 जून 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख