शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

श्री ग्लोबल ट्रेडफिन (Shree Global Tradefin) करेगी इक्विटी शेयरों के अंकित मूल्य का उपखंडन

श्री ग्लोबल ट्रेडफिन (Shree Global Tradefin) ने बीएसई को शेयरों इक्विटी शेयरों के अंकित मूल्य के उपखंडन की जानकारी दी है।

22 जून को कंपनी का निदेशक मंडल शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन प्रति 5 रुपये अंकित मूल्य वाले इक्विटी शेयरों का प्रति 1 रुपये में उपखंडन पर विचार करेगी।
बीएसई में श्री ग्लोबल ट्रेडफिन का शेयर सोमवार के 18.60 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गिरावट के साथ 17.70 रुपये पर खुला और शुरुआती कारोबार से करीब 1.30 बजे तक बिना बदलाव के इसी स्तर पर चल रहा है। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसका उच्च स्तर 23.25 रुपये और निचला स्तर 9.32 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 07 जून 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख