शेयर मंथन में खोजें

मदरसन सूमी (Motherson Sumi) की सहायक कंपनी जुटायेगी 2,000 करोड़ रुपये

मदरसन सूमी (Motherson Sumi) की सहायक कंपनी संवर्धन मदरसन ऑटोमोटिव सिस्टम्स 30 करोड़ डॉलर या लगभग 2,000 करोड़ रुपये जुटायेगी।

कंपनी दिसम्बर 2021 में निश्चित ऋण चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए 5.5 साल के गैर-कॉल 3 वर्ष वरिष्ठ प्रतिवर्ष 4.875% दर वाले सुरक्षित नोटों के माध्यम से यह रकम जुटायेगी। कंपनी ने सफलतापूर्वक तीसरी बार नोट जारी किये हैं और अमेरिका डॉलर बॉंड बाजार में अपनी सफल शुरुआत की है।
मदरसन सूमी का शेयर शुक्रवार को बीएसई में 0.30 रुपये की मामूली गिरावट के साथ खुलने के बाद 1.45 रुपये या 0.50% गिर कर 288.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 293.85 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और नीचे की ओर 285.10 रुपये तक गिरा। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 395.85 रुपये और निचला स्तर 206.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 जून 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख