शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

कजरिया सिरामिक्स (Kajaria Ceramics) को इसलिए मिली मंजूरी

कजरिया सिरामिक्स को निदेशक मंडल से मिली मंजूरी।

कंपनी को प्रति 2 रुपये वाले पूर्ण चुकता इक्विटी शेयरों के प्रति 1 रुपये के उप-विभाजन की मंजूरी मिल गयी है। बीएसई में कजरिया सिरामिक्स के शेयर गुरुवार के 1178.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज शुक्रावर को 1187.50 रुपये पर खुला। पूर्वाह्न करीब 11.23 बजे कंपनी के शेयर 17.50 रुपये या 1.48% की बढ़त के साथ 1,196 रुपये पर चल रहा है। इसका 52 हफ्ते का उच्च स्तर 1,204.90 रुपये का है। वहीं 52 हफ्ते का सबसे निचला स्तर 607.35 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 17 जून 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख