शेयर मंथन में खोजें

सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स (Centum Electronics) ने खरीदा एडिटेल ग्रुप (Adetel Group)

सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स ने फेंच एडिटेल ग्रुप को खरीद लिया है।

इस अधिग्रहण के बाद कंपनी का एडिटेल ग्रुप में 51% की नियत्रंण हिस्सेदारी है। इस नयी साझेदारी से कंपनी अंतराष्ट्रीज मौजूदगी को संचालन और उत्पादों के स्केल, तकनीक और प्रतिस्पर्धा को मजबूती से बदलेगा। बीएसई मे सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर आज शुक्रवार को 540.10 रुपये पर खुला। कारोबार के मध्य में यह 583.40 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 540.10 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 2.45 बजे कंपनी के शेयर 6.20 रुपये या 1.13% की बढ़त के साथ 555.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन,17 जून 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख