
ग्लेनमार्क फार्मा को अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से अंतिम मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को नायस्टैटिन और त्रिमसिनोलोन एसीटोनाइड मरहम के लिए मंजूरी मिली है। यह उत्पाद नायस्टैटिन और त्रिमसिनोलोन एसीटोनाइड मरहम का जेनरिक संस्करण है। बीएसई ग्लेनमार्क फार्मा के शेयर आज शुक्रवार को गिरावट के साथ खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 767.40 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 729.30 रुपये तक फिसला। कारोबार समाप्त होने पर कंपनी के शेयर 15.80 रुपये या 2.04% की गिरावट के साथ 759.10 रुपये पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 24 जून 2016)
Add comment