शेयर मंथन में खोजें

जे.कुमार इन्फ्रा (J. Kumar Infra) को मिला 5,012 करोड़ रुपये का ठेका, शेयर 8.67% उछले

जे.कुमार इन्फ्रा को मुंबई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से ठेका मिला है।

कंपनी को धरावी,बीकेसी,विद्यानगरी और सांटाक्रूज भूमिगत स्टेशन सहित सेंक्शन के निर्माण के लिए लगभग 2,858 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। सीएसआईए घरेलू हवाईअड्डे, शहर रोड और सीएसआईए अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे सहित भूमिगत सेंक्शन के निर्माण के लिए 2,153 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। बीएसई में जे कुमार इन्फ्रा के शेयर आज मंगलवार को 222 रुपये पर खुले। कंपनी के शेयर में आज पूरा दिन तेजी बनी रही। अंत में यह शेयर 19.35 रुपये या 8.67% की बढ़त के साथ 242.45 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 05 जुलाई 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख