अदाणी ट्रांसमिशन ने एसपीवी नॉर्थ करनपुरा ट्रांस्को (एनकेटीएल) को खरीद लिया है।
एनकेटीएल आरईसी ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। कंपनी ने एनकेटीएल में 100% की हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। बीएसई में अदाणी ट्रांसमिशन के शेयर कल शुक्रवार को 0.90 रुपये या 2.40% की बढ़त के साथ 38.35 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 38.75 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 36.60 तक फिसला। (शेयर मंथन 09 जुलाई 2016)
						
						
						
						
						
						
						
						
						
Add comment