शेयर मंथन में खोजें

जय भारत मारुति (Jay Bharat Maruti) का लाभ और आमदनी घटी

जय भारत मारुति (Jay Bharat Maruti) के तिमाही लाभ में 11.79% की गिरावट हुई है।

कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हुए 7.97 करोड़ रुपये के लाभ के मुकाबले चालू वित्त वर्ष के समान समय में गिरावट के साथ 7.03 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। इस बीच कंपनी की आमदनी 364.13 करोड़ रुपये के मुकाबले घट कर इस बार 333.27 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में जय भारत मारुति का शेयर गुरुवार के 158.55 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज कमजोरी के साथ 151.90 रुपये पर खुला है। करीब 10 बजे कंपनी का शेयर 11.55 रुपये या 7.28% की गिरावट के साथ 147.00 रुपये पर है। इसका पिछले 52 हफ्तों की अवधि में उच्च स्तर 184.40 रुपये और निचला स्तर 114.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 जुलाई 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख