खबरों के अनुसार लक्ष्मी विलास बैंक (Lakshmi Vilas Bank) अपनी 25% हिस्सेदारी बेचेगा।
बैंक की 25% हिस्सेदारी का मूल्य लगभग 400-500 करोड़ रुपये है। इस बिकवाली के लिए बैंक ने निजी इक्विटी कंपनियों से संपर्क साधा है। 
बीएसई में लक्ष्मी विलास बैंक का शेयर गुरुवार के 106.90 रुपये बंद स्तर की तुलना में आज हल्की बढ़त के साथ 107.60 रुपये पर खुला और 113.20 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा, जो कि बैंक का पिछले 52 हफ्तों की अवधि का उच्च स्तर भी है। कारोबार के अंत में लक्ष्मी विलास बैंक का शेयर 3.95 रुपये या 3.70% की मजबूती के साथ 110.85 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 15 जुलाई 2016)
						
						
						
						
						
						
						
						
						
Add comment