शेयर मंथन में खोजें

गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स (Gujarat Fluorochemicals) ने किया समझौता

गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स (Gujarat Fluorochemicals) ने अपनी एक जॉइंट वेंचर कंपनी में हिस्सेदारी बेचने के लिए समझौता किया है।

कंपनी ने चीन की जुआंचेंग हेंगयुआन केमिकल टेक्नोलॉजीज में अपनी हिस्सेदाही बेचने के लिए समझौता किया है।
बीएसई में गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स का शेयर शुक्रवार के 610.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 620.20 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 12 बजे गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स का शेयर 2.75 रुपये या 0.45% की बढ़त के साथ 613.00 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 780.05 रुपये और निचला स्तर 401.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 जुलाई 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख