
दवा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मा को अंतिम मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को अमेरिकी खाद्य औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से ट्रायम्सीनोलोन एसीटोनाइड क्रीम के लिए अंतिम मंजूरी मिली है। ट्रायम्सीनोलोन एसीटोनाइड क्रीम केनालॉग क्रीम का जेनरिक संस्करण है। बीएसई में ग्लेनमार्क फार्मा के शेयर शुक्रवार के 842.85 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सोमवार को बढ़त के साथ 850 रुपये पर खुला। पूर्वाह्न करीब 10.30 बजे कंपनी के शेयर 4.65 रुपये या 0.55% की बढ़त के साथ 847.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 अगस्त 2016)
Add comment