शेयर मंथन में खोजें

आईनॉक्स विंड (Inox Wind) की रेटिंग्स में गिरावट

आईनॉक्स विंड की रेटिंग्स में गिरावट आयी है।

कंपनी की रेटिंग्स में संशोधन क्रिसिल ने किया है। क्रिसिल ने दीर्धकालिक अवधि के लिए एए- और अल्पावधि के लिए ए+ रेटिंग्स दी है। क्रिसिल ने कंपनी के ऑउटलुक की समीक्षा करते हुए स्टेबल से नेगेटिव कर दिया है। बीएसई में आईनॉक्स के शेयर में आज सुबह से ही गिरावट देखने को मिल रही है। यह शेयर आज हल्की कमजोरी के साथ 208.65 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह 211.90 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 204.10 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 11.30 बजे कंपनी के शेयर 4.40 रुपये या 2.11% की गिरावट के साथ 204.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 अगस्त 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख