शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

रैमको सिस्टम्स (Ramco Systems) को मिला ठेका, शेयर 3.65% चढ़े

ठेका मिलने की खबर के बाद से रैमको सिस्टम्स के शेयर में बढ़त है।

 कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी की सहायक कंपनी रामको सिस्टम्स कॉर्पोरेशन युएसए को अपने एविएशन एमआरओ सॉफ्टवेयर सॉल्युशन्स के लिए 60 लाख युएस डॉलर का ऑर्डर मिला है। जिसके तहत दुनिया में 300 से अधिक एयरलाइनों के लिए डिजाईन, मैन्युफेक्चरर्स, विकास और कॉमर्शियल एविएशन प्रोडक्ट्स में 200अग्रणी फोर्च्युन एयरोस्पेस कंपनियों को सुविधा दी जाएगी। बीएसई में रैमको सिस्टम्स के शेयर आज शुक्रवार को गिरावट के साथ 518 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 11.25 बजे कंपनी के शेयर 19 रुपये या 3.65% की तेजी के साथ 539 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 12 अगस्त 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख