शेयर मंथन में खोजें

तो इस कंपनी ने किया कैडिला हेल्थकेयर (Cadilla Healthcare) की सहायक कंपनी पर मुकदमा

खबरों के अनुसार कैडिला हेल्थकेयर (Cadilla Healthcare) की सहायक कंपनी जायडस कैडिला (Zydus Cadilla) पर एक विदेशी कंपनी की भारतीय इकाई ने मुकदमा कर दिया है।

स्वीटजरलैंड की कंपनी रॉश की भारतीय इकाई ने जायडस कैडिला पर स्तन कैंसर दवा विवाइट्रा (त्रास्तुजुमाब) की मंजूरी और बाजार में उतारने को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में मुकदमा किया है।
बीएसई में कैडिला हेल्थकेयर का शेयर गुरुवार के 367.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 369.30 रुपये पर खुला। करीब 11.20 बजे कंपनी का शेयर 6.55 रुपये या 1.78% की बढ़त के साथ 374.00 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 454.40 रुपये और निचला स्तर 295.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 अगस्त 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख