फोर्टिस हेल्थकेयर को निदेशक मंडल से मंजूरी मिल गयी है।
निदेशक मंडल ने कंपनी के निदान व्यापार को लिस्टेड कंपनी में डिमर्जर को मंजूरी दी है। इसके अलावा कंपनी की तरफ से फोर्टिस मलार को अस्पताल कारोबार के अधिग्रहण के लिए 43 करोड़ रुपये देने का फैसला भी लिया गया है। साथ ही एसआरएल को फोर्टिस मलार में विलय करने को भी मंजूरी दी गई है। फोर्टिस हेल्थ के एसआरएल के साथ पूरे निदान व्यापार को डीमर्ज किया जाएगा। डीमर्जर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद फोर्टिस मलार का नाम बदलकर एसआरएल कर दिया जाएगा। 1 जनवरी 2017 तक डीमर्जर की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। फोर्टिस मलार, एसआरएल डायग्नोस्टिक्स के शेयरधारकों को 10.8:1 के अनुपात में शेयर जारी करेगी। वहीं फोर्टिस मलार, फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयरधारकों को 0.98:1 के अनुपात में शेयर जारी करेगी। बीएसई में फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयर शुक्रवार को 6.35 रुपये या 3.27% की गिरावट के साथ 187.80 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 196.65 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 185.55 रुपये तक फिसला। 16 अगस्त 2016 को यह शेयर 199 रुपये तक चढ़ा था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है। 12 फरवरी 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 141.10 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 20 अगस्त 2016)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment