शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stock to Watch) : आईएलऐंडएफएस इंजीनियरिंग, बजाज इलेक्ट्रिकल्स, हिंदुस्तान कॉपर, टीवीएस श्रीचक्र और टोरेंट

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें आईएलऐंडएफएस इंजीनियरिंग, बजाज इलेक्ट्रिकल्स, हिंदुस्तान कॉपर, टीवीएस श्रीचक्र और टॉरेंट शामिल हैं।

गोल्ड लाइन : कंपनी अपना नाम बदलेगी, जिसके लिए इसके निदेशक मंडल की 25 अगस्त को होगी।
पार्शवनाथ डेवलपर्स : कंपनी को 1,000 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने के लिए निदेशक मंडल की मंजूरी मिल गयी है।
रोल्टा इंडिया : रोल्टा इंडिया ने 4,12,327 इक्विटी षेक आवंटित कर दिये हैं।
आईएलऐंडएफएस इंजीनियरिंग : कंपनी को यूनिटेक पावर के साथ साझेदारी में ठेका मिला है।
टीवीएस श्रीचक्र : कंपनी का तिमाही लाभ 6% घट कर 46.51 करोड़ रुपये रह गया।
बजाज इलेक्ट्रिकल्स : इक्रा ने बजाज इलेक्ट्रीकल्स के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) कार्यक्रम को इक्रा ए से इक्रा ए+ कर दिया है।
पॉलसन : कंपनी के तिमाही घाटे में 65.33% की गिरावट आयी है।
कॉर्पोरेशन बैंक : बैंक केंद्र सरकार को इक्विटी शेयर जारी करेगा।
हिंदुस्तान कॉपर : कंपनी आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
टोरेंट : कंपनी ने प्यूरो कल्याण में 250 करोड़ रुपये का निवेश किया है। (शेयर मंथन, 22 अगस्त 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख