शेयर मंथन में खोजें

कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) ने वापस मंगायी 2 लाख शीशियाँ

खबरों के मुताबिक कैडिला हेल्थकेयर ने 2 लाख अवसादरोधी दवा की शीशियों को वापस मंगाया है।

रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने अमेरिका में वेनलफाएक्सिन एचसीएलईआर कैप्सूल्स को विफल रहे विघटन विनिर्देशों के कारण 2 लाश शीशियों को वापस मंगा लिया है। बीएसई में कैडिलाय हेल्थकेयर के शेयर आज गुरुवार को बढ़त के साथ 377 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 392.90 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 375.40 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 10.12 बजे कंपनी के शेयर 12.40 रुपये या 3.29% की मजबूती के साथ 389 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 अगस्त 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख