इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग्स (Electrosteel Castings) के निदेशक मंडल की बैठक 27 अगस्त को होगी।
कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में 10.75% गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों की तीसरी किस्त का समय से पहले मोचन करने पर विचार किया जायेगा।
बीएसई में इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग्स का शेयर बुधवार के 23.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट इसी स्तर पर खुला है। करीब सवा 11 बजे कंपनी का शेयर 0.05 रुपये या 0.21% की बढ़त के साथ 23.45 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 27.05 रुपये और निचला स्तर 16.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 अगस्त 2016)
						
						
						
						
						
						
						
						
						
Add comment