शेयर मंथन में खोजें

डॉ.रेड्डीज लैब (Dr.Reddy's Lab) ने नाइट्रोग्लिसरीन टैबलेट को अमेरिकी बाजार में उतारा

डॉ.रेड्डीज लैब ने नाइट्रोग्लिसरीन टैबलेट को अमेरिकी बाजार में उतारा है।

नाइट्रोग्लिसरीन टैबलेट निट्रोस्टेट का जेनरिक संस्करण है। यह नाइट्रोग्लिसरीन सबलिंगुअल टैबलेट 0.4 एमजी 100 बॉटल काउंट साइज में और 25 काउंट साइज के 4 बॉटल के बंडल में उपलब्ध है। नाइट्रोग्लिसरीन टैबलेट सबलिंगुअल 0.3 एमजी और नाइट्रोग्लिसरीन सबलिंगुअल टैबलेट 0.6 एमजी 100 बॉटल काउंट साइज में उपलब्ध है। बीएसई में डॉ.रेड्डी लैब के शेयर सोमवार को बढ़त के साथ 3,044 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 3,052 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 3019 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.40 बजे कंपनी के शेयर 9 रुपये या 0.30% की मजबूती के साथ 3,048.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 29 अगस्त 2016)ो

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख