शेयर मंथन में खोजें

एमटेक ऑटो (Amtek Auto) को 319 करोड़ रुपये का घाटा, शेयर फिसला

एमटेक ऑटो का घाटा पहली तिमाही में बढ़ गया है।

वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में कंपनी को 319.68 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। कंपनी को पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में भी 157.60 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। सालना आधार पर कंपनीकी कुल आमदनी 36.1% घट कर 553.3 करोड़ रुपये हो गयी है। वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी 866.3 करोड़ रुपये रही थी। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का एबिटा 47.2% घट कर 91.8 करोड़ रुपये हो गया है। जो पिछले साल की समान अवधि में 173.9 करोड़ रुपये रहा था। एबिटा मार्जिन भी 20.1% से घट कर 16.6% हो गया है। बीएसई में एमटेक ऑटो के शेयर आज गिरावट के साथ 41.55 रुपये पर खुले। दोपहर तक के कारोबार में यह शेयर 44.25 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 41.25 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 1.43 बजे कंपनी के शेयर 1.10 रुपये या 2.49% की कमजोरी के साथ 43 रुपये पर चल रहा है। 12 फरवरी 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 26.05 रुपये का रहा था। 14 सितंबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 57.90 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 14 सितंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख