सुनील हाईटेक इंजीनियर्स को 415 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को बिहार राज्य आवास बोर्ड से मास हाउसिंग परियोजना के लिए 415 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। इस परियोजना के तहत कंपनी 1054 घरों का निर्माण करेगी। बीएसई में सुनील हाईटेक इंजीनियर्स के शेयर आज बुधवार को 273.50 रुपये पर खुले। दोपहर तक के कारोबार में यह शेयर 287.50 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर 273.50 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 3.15 बजे कंपनी के शेयर 14.20 रुपये या 5.26% की मजबूती के साथ 283.45 रुपये पर चल रहा है। 24 जून 2016 को यह शेयर 155 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। 15 दिसंबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर 344.10 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 14 सितंबर 2016)
						
						
						
						
						
						
						
						
						
Add comment