शेयर मंथन में खोजें

यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank of India) ऐसे जुटाये 608 करोड़ रुपये

यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया 608 करोड़ रुपये जुटाये है।

बैंक ने भारत सरकार को वरीयता के आधार पर 22.73 रुपये प्रति शेयर की दर से 10 रुपये मूल कीमत के 26,74,87,901 इक्विटी शेयरों का आवंटन कर यह राशि जुटायी है। बीएसई में यूनाइटेड बैंक के शेयर आज शुक्रवार को 21.80 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में यह शेयर 21.80 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 27.70 रुपये तक फिसला। सुबह करीब 9.52 बजे बैंक के शेयर 0.15 रुपये या 0.69% की मजबूती के साथ 21.80 रुपये पर चल रहा है। 7 जुलाई 2016 को यह शेयर 25.30 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है। 31 मई 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 16.45 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 23 सितंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख