भारत फाइनेंशियल (Bharat Financial) ने बीएसई को 100 करोड़ रुपये जुटाने की सूचना दी है।
कंपनी ने यह रकम वाणिज्यिक पत्र जारी कर के जुटायी है। इसके बाद आज कंपनी के शेयर में 3% से अधिक की मजबूती आयी है।
बीएसई में भारत फाइनेंशियल के शेयर ने 811.60 रुपये के मुकाबले बढ़त के साथ 823.25 रुपये पर खुला है। करीब 10.50 बजे कंपनी का शेयर 27.70 रुपये या 3.41% की मजबूती के साथ 839.30 रुपये पर चल रहा है। साथ ही पिछले 52 हफ्तों में भारत फाइनेंशियल के शेयर का उच्च स्तर 938.75 रुपये और निचला स्तर 373.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 सितंबर 2016)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment