मनप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) ने 150 करोड़ रुपये जुटाये हैं।
मनप्पुरम फाइनेंस के निदेशक मंडल की वित्तीय संसाधन और प्रबंधन समिति ने 10 लाख रुपये प्रति वाले 1,500 सुरक्षित, प्रतिेदेय गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी कर दिये हैं। 
बीएसई में मनप्पुरम फाइनेंस का शेयर बुधवार के 98.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बिना बढ़त या गिरावट के इसी स्तर पर खुला। अभी तक के कारोबार के दौरान मनप्पुरम फाइनेंस का शेयर लाल निशान पर ही रहा है। करीब सवा 12 बजे कंपनी का शेयर 1.40 रुपये या 1.43% की कमजोरी के साथ 96.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 29 सितंबर 2016)
						
						
						
						
						
						
						
						
						
Add comment