शेयर मंथन में खोजें

अबान ऑफशोर (Aban Offshore) बेचेगी दो सहायक कंपनियों में हिस्सेदारी

अबान ऑफशोर (Aban Offshore) अपनी दो सहायक कंपनियों में 59% हिस्सेदारी बेचेगी।

कंपनी के निदेशक मंडल ने कल हुई अपनी बैठक में अबान ग्रीन पावर और राधापुरम विन्टेक में 59% हिस्सेदारी की बिकवाली को मंजूरी दे दी।
आज बीएसई में अबान ऑफशोर का शेयर मजबूत स्थिति में है। कंपनी का शेयर गुरुवार के 191.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 193.90 रुपये पर खुला और 199.90 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 11.10 बजे यह 5.35 रुपये या 2.79% की बढ़त के साथ 196.95 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 30 सितंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख