शेयर मंथन में खोजें

देना बैंक (Dena Bank) ने किया इक्विटी शेयरों का आवंटन

देना बैंक इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।

बैंक ने वरियता के आधार पर प्रति शेयर 37 रुपये के इशू भाव पर 10 रुपये प्रति शेयर की दर से 12,02,15,633 इक्विटी शेयर भारत सरकार को आवंटित किया है। इस आवंटन के जरिए बैंक ने 446 करोड़ रुपये जुटाये है। बीएसई में देना बैंक के शेयर आज मंगलवार को 38 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 39.10 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 37.40 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.05 बजे कंपनी के शेयर 0.75 रुपये या 2% की मजबूती के साथ 38.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख