यूको बैंक ने एलआईसी को इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
बैंक ने वरियता के आधार पर प्रति शेयर 10 रुपये में 7,17,00,000 इक्विटी शेयर एलआईसी को आवंटित किया है। बीएसई में यूको बैंक के शेयर आज गुरुवार को 38.50 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 10.55 बजे कंपनी के शेयर 0.05 रुपये या 0.13% की गिरावट के साथ 38.85 रुपये पर चल रहा है। 15 फरवरी 2016 को यह शेयर 27.80 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। 29 अक्टूबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 55.30 रुपये का रहा था।
						
						
						
						
						
						
						
						
						
Add comment