
ल्युपिन ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
कंपनी ने प्रति शेयर 2 रुपये मूल कीमत के 1,03,120 पूर्ण चुकता इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है। इस आवंटन के बाद कंपनी का चुकता पूंजी भी बढ़ कर 90,24,86,034 रुपये हो गया है। बीएसई में ल्युपिन का शेयर आज शुक्रवार को 1,503 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह शेयर 1,518 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 1,493.25 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12 बजे कंपनी के शेयर 0.35 रुपये या 0.02% की मामूली बढ़त के साथ 1502.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 अक्टूबर 2016)
Add comment