मनप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) के निदेशक मंडल की बैठक 10 नवंबर को होगी।
उस बैठक में वित्त वर्ष 2016-17 के लिए अंतरिम लाभांश की घोषणा पर विचार किया जायेगा।
बीएसई में शुक्रवार को मनप्पुरम फाइनेंस का शेयर 1.95 रुपये या 1.94% की गिरावट के साथ 98.40 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा कंपनी का शेयर पिछले 52 हफ्तों में 106.75 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 22.15 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 05 नवंबर 2016)
						
						
						
						
						
						
						
						
						
Add comment