
आज ल्युपिन (Lupin) के निदेशकों की आवंटन समिति की बैठक हुई।
इस बैठक में 2 रुपये प्रति वाले 94,119 पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर आवंटित किये गये। इसके साथ ही कंपनी की निर्गत और चुकता पूँजी बढ़ कर 90,26,74,272 हो गयी है।
बीएसई में ल्युपिन का शेयर सोमवार के 1,398.25 रुपये के बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 1,405.00 रुपये पर खुला और 1,415 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। एक दायरे में हरे निशान पर ही कारोबार करता हुआ करीब पौने 3 बजे ल्युपिन का शेयर 13.85 रुपये या 0.99% की बढ़त के साथ 1,412.00 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 1,911.55 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 1,294.05 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 22 नवंबर 2016)
Add comment