शेयर मंथन में खोजें

ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स (Allcargo Logistics) वापस खरीदेगी शेयर

ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स (Allcargo Logistics) ने शेयरों की वापस खरीद की घोषणा की है।

कंपनी 195 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कुल 124.8 करोड़ रुपये के शेयर वापस खरीदेगी। इसके बाद कंपनी के शेयर में मजबूती आयी है।
बीएसई में ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स का शेयर 164.70 रुपये के बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 171.80 रुपये पर खुला। बढ़त के साथ शुरुआत के बाद यह हरे निशान पर ही रहा है। करीब 1.20 बजे ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स का शेयर 6.80 रुपये या 4.13% की मजबूती के साथ 171.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 दिसंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख