शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

तो फोर्स मोटर्स (Force Motors) ने दिसंबर में बेचे इतने वाहन

फोर्स मोटर्स (Force Motors) ने दिसंबर 2016 में हुई अपनी बिक्री और उत्पादन के आँकड़ों की घोषणा कर दी है।

कंपनी ने दिसंबर में 1,688 वाहनों का उत्पादन किया, जिसमें 955 छोटे कमर्शियल वाहन और 733 यूटीलिटी वाहन शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी ने घरेलू बाजार में 2,121 वाहन बेचे, जबकि 189 वाहनों का निर्यात किया।
आज फोर्स मोटर्स के शेयर में गिरावट का रुख देखने को मिला है। बीएसई में फोर्स मोटर्स का शेयर मंगलवार के 3,916.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 3,929.00 रुपये पर खुला और 3,842.10 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। अपराह्न करीब पौने 3 बजे यह 46.50 रुपये या 1.19% की कमजोरी के साथ 3,869.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 जनवरी 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख