शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : फोर्टिस हेल्थकेयर, टाटा मोटर्स, मारुति, सुजलॉन एनर्जी और जिंदल पॉली

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें फोर्टिस हेल्थकेयर, टाटा मोटर्स, मारुति, सुजलॉन एनर्जी और जिंदल पॉली शामिल हैं।

फोर्टिस हेल्थकेयर : टीपीजी 2000-2,300 करोड़ रुपये में फोर्टिस की 20% हिस्सेदारी खरीद सकती है।
टाटा मोटर्स : कंपनी की दिसंबर होलसेल बिक्री में सालाना आधार पर 4% की बिक्री हुई है।
जिंदल पॉली : कंपनी को 500 करोड़ रुपये तक के डिबेंचर जारी करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी चाहिए।
मारुति : कंपनी के गुजरात वाले संयंत्र में फरवरी से उत्पादन शुरू हो जायेगा।
क्रिस कैपिटल : कंपनी इंटैस फार्मा में हिस्सेदारी बेचेगी।
सुजलॉन एनर्जी : कंपनी की 800 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।
शिवा सीमेंट : कंपनी ने प्रमोटरों के पास मौजूद शेयरों को जेएसडब्ल्यू सीमेंट को बेच दिया है।
डब्ल्यूएनएस : डब्ल्यूएनएस डेनाली सोर्सिंग सर्विसेज का अधिग्रहण करेगी।
केमबॉण्ड केमिकल्स : केमबॉण्ड केमिकल्स ने मलेशियाई साझे उद्यम में अतिरिक्त 49% हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए शेयर करीद समझौता किया है।
हिंद रेक्टिफायर्स : राइट्स ईश्यू पर विचार करने के लिए कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 15 जनवरी को होगी। (शेयर मंथन, 11 जनवरी 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख